असम विधानसभा चुनाव 2021. दी लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए हाफलोंग पहुंची. यहां टीम ने असम के संगीतकार डेनियल लंगथासा से बातचीत की. ये व्यंग करते हैं, इनका खुद का म्यूजिक बैंड है और ये व्लॉगर हैं. फिलहाल राजनीति में आए हैं. इसके पीछे क्या कारण हैं, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.