एक्ट्रेस कंगना रनौत. एक बार फिर अपने एक विवादित बयान की वजह से चर्चा में हैं. 10 नवंबर को कंगना रनौत टाइम्स नाऊ चैनल के एक कार्यक्रम में पहुंचीं. एक सेशन के दौरान उन्होंने बताया कि 1947 में भारत को मिली आजादी उनके लिए क्या मायने रखती है. कंगना के इस बयान के बाद नेताओं और लोगों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. लोग हाल ही में कंगना को मिले पद्मश्री अवार्ड वापस लेने की मांग करने लगे. किन परिस्थितियों में यह पुरस्कार वापस लिया जाता है? आज यही जानेंगे. देखिए वीडियो.