66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का 27 मार्च को ऐलान किया गया. ख़ास रहा इन अवॉर्ड्स में इरफान खान का नाम गूंजना. वो भी दो बार. इरफान पिछले बरस हमको-आपको छोड़कर चले गए. लेकिन उन्हें इस साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. अंग्रेज़ी मीडियम के लिए. इरफान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिला. उनके अलावा अमिताभ बच्चन का जलवा भी कायम रहा. अमिताभ को गुलाबो सिताबो के लिए बेस्ट एक्टर (क्रिटिक) का अवॉर्ड मिला. देखिए वीडियो.