ज़ी फ़ाइव (Zee5) ने एक नया सब्स्क्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है. नाम— ज़ी फ़ाइवक्लब (Zee5 Club). क़ीमत— 365 रुपए सालाना. इस प्लान में मूवीज़, लाइव टीवी चैनल,और जी फ़ाइव के कॉन्टेंट के साथ-साथ ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) के शो भी शामिलहैं. ये नया प्लान ज़ी फ़ाइव के पुराने प्रीमीयम प्लान की तरह ही है, बस थोड़े सेउलट फेर के साथ. ज़ी फ़ाइव का कहना है कि इसने ये सस्ता पैक इसलिए लॉन्च किया हैताकि ज़्यादा से ज़्यादा इंडियन ऑडियन्स तक विडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को पहुंचायाजा सके. देखिए वीडियो.