The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Zomato hikes food delivery platform fee by 20 percent to 12 per order

Zomato ने फिर बढ़ा दी फीस, 2 साल में हुई 500 परसेंट की बढ़ोत्तरी

Zomato ने प्लेटफॉर्म फीस को 12 रुपये कर दिया है. पहले इसके लिए ग्राहकों को 10 रुपये का भुगतान करना होता था. कंपनी ने एक साल से भी कम समय में दूसरी बार फीस बढ़ाई है.

Advertisement
Zomato hikes food delivery platform fee by 20 percent to ₹12 per order
Zomato से खाना मंगाना और महंगा हुआ
pic
सूर्यकांत मिश्रा
3 सितंबर 2025 (Updated: 3 सितंबर 2025, 02:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

खाने का स्वाद बिगाड़ने वाली खबर है. मुंह का स्वाद खराब करने वाली खबर है. जेब हल्का करने वाली खबर है. अपने हिसाब से जो आपको ठीक लगे तो समझ लीजिए. ना गैस की कीमत नहीं बढ़ी है बल्कि वो तो कम हो गई है. खबर आई है फूड डिलेवरी प्लेटफॉर्म Zomato की तरफ से. Eternal Ltd के मालिकाना हक वाली Zomato ने एक बार फिर प्लेटफॉर्म फीस बढ़ा दी है. अब यहां से ऑर्डर करने पर आपको 20 फीसदी ज्यादा पैसा देना होगा.

Zomato ने प्लेटफॉर्म फीस को 12 रुपये कर दिया है. पहले इसके लिए ग्राहकों को 10 रुपये का भुगतान करना होता था. फीस में बदलाव कंपनी की पिछली बढ़ोतरी के एक वर्ष से भी कम समय बाद आया है.

2 साल में 500 फीसदी की बढ़ोतरी

सीईओ Deepinder Goyal के नेत्रत्व वाली Zomato ने अगस्त 2023 में पहली बार प्लेटफॉर्म फीस लेना स्टार्ट किया था. तब कंपनी ने हर ऑर्डर पर 2 रुपये का शुल्क लगाया था. ठीक 2 साल बाद ये शुल्क 12 रुपये पहुंच गया है. गणित के हिसाब से देखें तो 6 गुना ज्यादा. वैसे तो ये शुल्क देखने में ज्यादा नहीं लगता मगर जो आप 100 रुपये का खाना ऑर्डर करते हैं तो आप 112 रुपये चुका रहे हैं. माने 12 फीसदी ज्यादा. इसके साथ पॅकिंग से लेकर Delivery Partner जैसे दूसरे चार्ज अलग से लगेंगे.  

ये भी पढ़ें: Blinkit, Zepto और Uber जैसे ब्रांड्स का 'डार्क पैटर्न', आप नुकसान में हैं और सरकार टेंशन में

कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में फीस को 7 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया था. तब कंपनी ने इसे "festive season platform fee" कहा था. इस बार शायद कंपनी इसे "Pre festive season platform fee" कहेगी. मतलब त्योहारों के सीजन के पहले ही आपकी जेब को और हल्का करने की तैयारी. जो आप सोच रहे कि Zomato से नहीं तो उसके दोस्त Swiggy से ऑर्डर कर लेंगे तो उधर आपको 14 रुपये देना होंगे. Swiggy ने एक पखवाड़े पहले ही प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाया है.  

माने कि खाने के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने को तैयार रहिए. अच्छा खाना जानबूझकर नहीं लिखा क्योंकि कई बार खाना कैसा आता है, वो बताने की जरूरत नहीं. मगर ये बताने की जरूरत जरूर है कि Eternal ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 25 करोड़ का नेट मुनाफा दर्ज किया है. तो खाते रहिए-खिलाते रहिए.  मगर महीनों पहले खुद Zomato वालों ने जो कहा था, उस पर सोचिएगा जरूर

‘Guys, कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए…’

वीडियो: राजधानी: नीतीश और अनंत सिंह की सीक्रेट मीटिंग, ललन सिंह-अशोक चौधरी को लेकर बवाल

Advertisement