सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे ECG, Echo, Stress Echo, Lipid Profile औरTreadmill Test जैसे दिल के टेस्ट क्या बताते हैं. इन्हें कैसे किया जाता है. साथही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, दोनों हाथों में अलग-अलग ब्लड प्रेशर आना ख़तरनाकक्यों? दूसरी, पिज़्ज़ा ख़राब तो इटली वाले हेल्दी कैसे रहते हैं? वीडियो देखें.