2 सितंबर को, उत्तर कोरिया के किम जोंग उन एक रहस्यमयी, बेहद धीमी ट्रेन में सवारहोकर चीन पहुंचे जो उनका बुलेटप्रूफ, चलता-फिरता किला है. यह भारी-भरकम उपकरणों सेलैस विशालकाय ट्रेन है, जिसमें एक ऑफिस, रसोई, शयनकक्ष और बख़्तरबंद मर्सिडीज़कारें हैं. ये वजन अपने भारी वज़न के कारण घोंघे की गति से रेंगती है.सुरक्षाकर्मियों और चिकित्साकर्मियों से भरा यह घूमता-फिरता किला क्या राज़ छुपाएहुए है? पूरा वीडियो देखें.