अलीगढ़ के जवां ब्लॉक में, सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल शकील अहमद को 11 साल कीसातवीं कक्षा की छात्रा को शादी का प्रस्ताव देकर कथित तौर पर परेशान करने के आरोपमें गिरफ्तार किया गया है. डरी-सहमी छात्रा ने चुप रहने की धमकी दी और अपनी मां कोसारी बात बताई, जिससे काफी हंगामा हुआ. पुलिस ने तुरंत अहमद को हिरासत में ले लियाऔर शिक्षा विभाग ने उसे निलंबित कर दिया. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए पूरावीडियो देखें.