Xiaomi का नया नवेला Mi 10i क्या OnePlus Nord को टक्कर दे सकता है?
जानिए कौन है सबसे बढ़िया मिड-रेंज फ़ोन!
Advertisement

शाओमी मी 10i और वनप्लस नॉर्ड
शाओमी ने 5 जनवरी को एक नया स्मार्टफ़ोन Mi 10i लॉन्च किया. ये इसकी मी 10 सीरीज़ का पांचवा डिवाइस है. बाकी के मी 10 फ़ोन में जहां स्नैपड्रैगन 865 जैसा फ्लैगशिप प्रोसेसर लगा हुआ है, ये नया मेम्बर स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है. Mi 10i एक मिड-रेंज फोन है जिसकी शुरुआत 20,999 रुपए से होती है. इस फोन में 108MP का ISOCELL HM2 कैमरा सेन्सर है, 120Hz रीफ्रेश रेट वाली स्क्रीन है और 33W फ़ास्ट चार्जिंग वाली 4820mAh बैटरी है.मिड-रेंज फ़ोन के सेगमेंट में इस वक़्त OnePlus Nord का बोलबाला है. 20,000 रुपए से 30,000 रुपए के बजट में फोन खरीदने वालों के सामने अब शाओमी मी 10i भी एक ऑप्शन है इसलिए इन दोनों फोन को तो आपस में भिड़ना ही पड़ेगा. तो आइए देखते हैं कौन सा फोन आपके लिए है. Xiaomi Mi 10i vs OnePlus Nord: डिस्प्ले

वनप्लस नॉर्ड में एक AMOLED डिस्प्ले है. (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)
वनप्लस नॉर्ड में 90Hz रीफ्रेश रेट वाली 6.44-इंच की Fluid AMOLED डिस्प्ले है और शाओमी मी 10i में 120Hz वाली 6.67-इंच की LCD डिस्प्ले है. AMOLED स्क्रीन LCD से अच्छी होती हैं क्योंकि इसमें हर एक पिक्सल की अपनी लाइट होती है जो बंद होकर डीप ब्लैक के साथ बढ़िया कॉन्ट्रास्ट देता है. मगर यहां पर शाओमी की LCD स्क्रीन का रीफ्रेश रेट ज्यादा है यानी कि ज्यादा स्मूद एक्सपीरियंस.
साथ ही जहां नॉर्ड में रीफ्रेश रेट को 60Hz या 90Hz पर सेट करने का ऑप्शन है, मी 10i में अडैप्टिव सिंक सिस्टम है जो स्क्रीन पर चल रहे कॉन्टेन्ट के हिसाब से स्क्रीन के फ्रेम रेट को ऐडजस्ट करता है. इसकी स्क्रीन 30Hz, 48Hz, 50Hz, 60Hz, 90Hz और 120Hz के बीच में औटोमेटिक तरीके से बदलती रहती है. इससे बैटरी बचती है और कॉन्टेन्ट बेहतर दिखता है. तो सवाल ये है कि कौन सी स्क्रीन अच्छी है? 90Hz वाली AMOLED स्क्रीन या 120Hz वाली LCD डिस्प्ले? इसका फ़ैसला आखिर में कस्टमर की पसंद पर रुक जाता है. Xiaomi Mi 10i vs OnePlus Nord: प्रोसेसर, स्किन और परफॉरमेंस

शाओमी Mi 10i में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर है. (फ़ोटो: Xiaomi)
वनप्लस नॉर्ड में पड़ा है स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और शाओमी मी 10i में पड़ा है स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर. दोनों ही प्रोसेसर क़्वालकॉम के 5G चिपसेट हैं मगर दोनों में से स्नैपड्रैगन 765G बेहतर है. इस चिप की CPU स्पीड स्नैपड्रैगन 750G से थोड़ी सी ज्यादा है. साथ ही जहां 750G 8nm प्रोसेस पर बना है, 765G 7nm प्रोसेस पर बना है. चिप का साइज़ जितना छोटा है उसकी परफॉरमेंस उतनी ही अच्छी होती है. इस लिहाज से वनप्लस नॉर्ड शाओमी के फोन से आगे है.
रही बात स्किन की तो वनप्लस नॉर्ड की OxygenOS स्किन शाओमी मी 10i की MIUI स्किन से कई गुना बेहतर है. अव्वल तो ऑक्सीजन OS में कोई ब्लोटवेयर या फालतू के ऐप पड़कर नहीं आते और न ही इसमें किसी तरह के ऐडवर्टिज़मेंट देखने को मिलते हैं. इसलिए ऑक्सीजन OS मक्खन की तरह चलता है और बढ़िया परफॉरमेंस देता है. वहीं शाओमी के MIUI में फीचर तो ऑक्सीजन OS से ज्यादा हैं मगर इसमें ऐड भरे होते हैं, फालतू के ब्लोटवेयर पड़े होते हैं जिनको आप चाहकर भी डिलीट नहीं कर सकते. इसकी वजह से इसकी परफॉरमेंस थोड़ी धीमी रहती है. तो परफॉरमेंस के मामले में वनप्लस नॉर्ड विजेता है. Xiaomi Mi 10i vs OnePlus Nord: कैमरा

वनप्लस नॉर्ड की बैक पर चार कैमरा हैं और सामने दो. (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)
वैसे तो कैमरा की परफॉरमेंस जानने के लिए डिवाइस का इस्तेमाल करना जरूरी है मगर स्पेक शीट के हिसाब से शाओमी मी 10i अपने 108MP के प्राइमरी कैमरा सेन्सर की वजह से क्लियर विनर है. इसके अलावा Mi 10i में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस है और नाम मात्र के 2-2MP के डेप्थ सेन्सर और मैक्रो लेंस हैं. OnePlus Nord में 48MP का मेन कैमरा है, 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस है और चार कैमरा का दम भरने के लिए काम चलाऊ 5MP का डेप्थ सेन्सर है और 2MP का मैक्रो लेंस.
फ्रन्ट कैमरा के मामले में वनप्लस नॉर्ड का पलड़ा थोड़ा भारी है. मी 10i में भले ही फ्रन्ट कैमरा पर भी नाइट मोड का सपोर्ट दिया गया हो मगर वनप्लस नॉर्ड में 32MP के मेन सेल्फ़ी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी है जो ग्रुप सेल्फ़ी खींचने के काम आता है. वहीं मी 10i में 16MP का सेन्सर है. Xiaomi Mi 10i vs OnePlus Nord: बैटरी, चार्जिंग स्पीड और बाकी सब कुछ

शाओमी मी 10i में 33W फ़ास्ट चार्जिंग है. (फ़ोटो: Xiaomi)
बैटरी और चार्जिंग स्पीड के मामले में शाओमी का मी 10i वनप्लस नॉर्ड से आगे है. नॉर्ड में 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4115mAh बैटरी है और शाओमी के फोन में 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4820mAh बैटरी है. इनके अलावा दोनों फोन में छोटे मोटे और भी फ़र्क हैं जो शायद आपको दोनों में से एक चुनने में मदद करें:
*वनप्लस नॉर्ड में मेमोरी कार्ड लगाने का स्लॉट ही नहीं है, वहीं मी 10i में हाइब्रिड SIM स्लॉट है. यानी अगर आप एक ही SIM इस्तेमाल करते हैं तो इसमें मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं.
*वनप्लस नॉर्ड हल्का डिवाइस है. इसका वज़न करीब 184gm है, वहीं मी10i लगभग 215gm के वज़न के साथ काफ़ी भारी भरकम डिवाइस है.
*वनप्लस नॉर्ड में 3.5mm ऑडियो जैक नहीं है मगर मी 10i में ये मौजूद है.
*वनप्लस नॉर्ड में इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिन्ट सेन्सर है और मी 10i में साइड में लगे हुए पावर-बटन में फिंगर प्रिन्ट सेन्सर लगा है. OnePlus Nord vs Xiaomi Mi 10i: क़ीमत

वनप्लस नॉर्ड में 3.5mm हेडफ़ोन जैक है. (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)
वनप्लस नॉर्ड के मुकाबले शाओमी मी 10i काफी सस्ता है. दोनों फोन के 8GB रैम मॉडल में 4,000 रुपए का अंतर है जो बैंक डिस्काउंट मिलाकर 6,000 रुपए हो जाएगा. वनप्लस नॉर्ड का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल 27,999 रुपए का है और 12GB/256GB मॉडल 29,999 रुपए का.
शाओमी मी 10i का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल 23,999 रुपए का है, 6GB/128GB मॉडल 21,999 रुपए का है और 6GB/64GB मॉडल 20,999 रुपए का. ये 7 जनवरी को सेल पर जाएगा जहां कस्टमर को ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा.

शाओमी मी 10i में 108MP का कैमरा है. (फ़ोटो: Xiaomi)
OnePlus Nord vs Xiaomi Mi 10i: निचोड़ क्या है? स्क्रीन के मामले में दोनों फोन लगभग बराबर हैं, बैक कैमरा Mi 10i का बेहतर लग रहा है, फ्रन्ट कैमरा OnePlus Nord का, परफॉरमेंस के मामले में Nord का पलड़ा भारी है मगर बैटरी और चार्जिंग स्पीड में मी 10i आगे है. दोनों ही फोन अपने स्पेक्स और फीचर्स के हिसाब से अच्छे हैं और दोनों में कांटे की टक्कर है मगर शाओमी के फ़ोन की कीमत इसे अच्छी पोजीशन पर लाकर खड़ा कर देती है. तो हमें तो ऐसा लग रहा है कि मी 10i वनप्लस नॉर्ड को टक्कर दे सकता है. बाकी तो सब कस्टमर के ऊपर है.