The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • WhatsApp to introduce new privacy feature for call and photos

WhatsApp पर आपका फोटो अब आपका ही रहेगा, कॉल के पहले म्यूट बटन और कैमरा कंट्रोल भी मिलेगा

WhatsApp दो जरूरी तो नहीं मगर काम आसान करने वाले फीचर (WhatsApp audio and video call controls) लेकर आ रहा है. कॉल कनेक्ट होने से पहले कई सारे कंट्रोल स्क्रीन पर नमूदार होंगे तो फोटो और वीडियो सेव करने पर भी यूजर का कंट्रोल रहेगा.

Advertisement
WhatsApp reportedly working on new audio and video call controls
कंट्रोल वॉट्सऐप कंट्रोल
pic
सूर्यकांत मिश्रा
8 अप्रैल 2025 (Published: 11:05 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

WhatsApp पर कॉल आया और आपने उठाया. इसके पहले आप हैलो बोलते पीछे से मम्मी की आवाज आई. मुन्ना/मुन्नी बाथरूम में फ्लश नहीं चलाया. इसके आगे क्या होगा वो बताने की जरूरत नहीं. बेइज्जती प्रो मैक्स. अब भले आप कॉल पर सफाई दें या म्यूट का बटन दबाएं. आपकी इज्जत उस कॉल के लिए तो फ्लश हो गई. ऐसा ही कुछ वीडियो कॉल में भी होता है. कॉल उठाया और कैमरा चालू. जो नहीं दिखाना वो भी दिख जाता है. बड़ी मुसीबत है भाई वो भी तब आजकल वॉट्सऐप कॉलिंग खूब होती है. क्या करें. क्या जुगाड़ निकालें?

अपन क्यों इतनी तकलीफ करें. जिसका प्लेटफॉर्म है उसको सोचना चाहिए. उसने मतलब Meta ने सोचा भी है. मेटा WhatsApp के दो जरूरी तो नहीं मगर काम आसान करने वाले फीचर (WhatsApp audio and video call controls) लेकर आ रहा है. दरअसल दो नहीं बल्कि 3 फीचर.

WhatsApp कॉल म्यूट रहेगा

WhatsApp कॉलिंग आजकल खूब होती है. इसकी सबसे बड़ी वजह तो मोबाइल नेटवर्क का कमजोर होना है. जब देखो तब 'वर्क' ही नहीं करता है. ऐसे में अगर आप वाईफाई से कनेक्ट हैं तो वॉट्सऐप कॉल से अच्छा कुछ भी नहीं. फीचर्स की भी कोई कमी नहीं है. म्यूट का बटन भी है मगर कॉल कनेक्ट होने के बाद. मगर अब ऐसा नहीं होगा. हरा बटन दबाने से पहले ही म्यूट का ऑप्शन स्क्रीन पर नमूदार होगा. फीचर बीटा वर्जन में आ गया है तो जल्द ही आपके पास आ जाएगा.

WhatsApp
WABetaInfo
कंट्रोल वीडियो कंट्रोल

जब वीडियो कॉल पर बिखरी टेबल या सामने रखा खाना दिख जाता है तो बस फिर उदय भाई ही याद आते हैं. मतलब बस मन को कंट्रोल करते हैं अपनी खीज मिटाने के लिए. कॉल उठा लिया मतलब चिड़िया चुग गई खेत. अब यहां भी आपको दिक्कत नहीं होगी. कैमरा ऑन रखना है या ऑफ, वो आप कॉल उठाने से पहले ही तय कर पाएंगे. कॉल उठाने के बाद तो कोई दिक्कत ही नहीं. ये फीचर ऐप के 2.25.10.16 बीटा वर्जन में नजर आया है.

ये भी पढ़ ही लीजिए: सिक्के के आकार की बैटरी जो 50 साल चलेगी, मगर उसमें भी एक पेच है

फोटो का गैलरी कंट्रोल

मेटा के मालिकाना हक वाला ऐप एक और फीचर अपने यूजर्स को देने वाला है. इसके आने से यूजर्स की प्राइवेसी और मजबूत होगी. जैसे अब डीपी का स्क्रीन शॉट नहीं लिया जा सकता या व्यू वन्स फीचर को गैलरी में सेव नहीं किया जा सकता है, वैसे ही अब फोटो और वीडियो के साथ होगा. फोटो और वीडियो को गैलरी में सेव करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा. मतलब इमेज शेयर करने वाले के पास इसका ऑप्शन होगा कि अपनी फोटो आपकी गैलरी में सेव करने की इजाजत दे या नहीं.

Image
WhatsAPP (image: WABetaInfo)

अच्छा फीचर है मगर एक बात पल्ले नहीं पड़ी. जब सेव नहीं करने देना तो फिर शेयर ही क्यों करना. भईया डंडा मार लो मगर धीमे से टाइप. खैर फीचर आने दीजिए फिर देखते. 
 

वीडियो: लापता लोगों की तस्वीर भेजकर हो रही साइबर ठगी

Advertisement