The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Nothing Phone 3 5G price dropped: Should the user buy a smartphone on launch or wait for a couple of months

फोन लॉन्च होते ही खरीदने दौड़ पड़ते हैं? आपको तगड़ा चूना लग रहा

एक महीने पुराना फोन सीधे 25 हजार कम में मिलेगा तो उन यूजर्स का क्या जिन्होंने फोन को लॉन्च के समय पूरी कीमत देकर खरीदा था. कंपनी तो कोई भी बहाना देकर पीछा छुड़ा लेगी, मसलन वो तो वेबसाइट का ऑफर था. फिर भी कुछ सवाल रह जाते हैं.

Advertisement
Nothing Phone 3 5G price dropped: Should the user buy a smartphone on launch or wait for a couple of months
लॉन्च के लालच में नहीं फंसना है
pic
सूर्यकांत मिश्रा
5 अगस्त 2025 (Updated: 5 अगस्त 2025, 08:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लंदन बेस्ड कंपनी Nothing ने बीती 1 जुलाई को अपना पहला फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 इंडियन मार्केट में उतारा था. फोन की कीमत थी 79999 रुपये. कंपनी के इस कथित पहले फ्लैग्शिप डिवाइस को बाजार और टेक एक्सपर्ट से बहुत ठंडा रिस्पॉन्स मिला. 80 हजार के फोन के अंदर जो मिल रहा था उसको लेकर कंपनी की खूब छीछालेदर हुई. मगर फोन लॉन्च हुआ और कंपनी के कुछ जबरा फैन ने उसे खरीदा भी. यही फोन पिछले हफ्ते ऑनलाइन मार्केट में 55 हजार के अल्ले-पल्ले बिकता नजर आया.

मतलब ये क्या बात हुई. एक महीना पुराना फोन सीधे 25 हजार कम में मिलेगा तो उन यूजर्स का क्या जिन्होंने फोन को लॉन्च के समय पूरी कीमत देकर खरीदा था. कंपनी तो कोई भी बहाना देकर पीछा छुड़ा लेगी. मसलन वो तो वेबसाइट का ऑफर था, वो हमारा आधिकारिक पार्टनर नहीं है वगैरा-वगैरा. फिर भी कुछ सवाल रह जाते हैं.

# क्या यूजर को लॉन्च के समय स्मार्टफोन खरीदना चाहिए?

# क्या कंपनियों को फोन की कीमत कुछ महीने के लिए लॉक नहीं करनी चाहिए?

# अगर कीमत कम करनी ही थी तो उसी कीमत पर लॉन्च क्यों नहीं करना चाहिए?

# क्या जबरा फैन को रिफ़ंड मिलना चाहिए?

बात भले Nothing की हो रही, मगर ऐसा तकरीबन हर स्मार्टफोन कंपनी के साथ होता है. लॉन्च के महज कुछ महीनों बाद दाम कम हो जाते हैं. इसलिए हमारी माने तो आपको कोई भी स्मार्टफोन लॉन्च के समय या लॉन्च के कुछ महीने बाद भी नहीं खरीदना चाहिए. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह कीमत से ज्यादा स्मार्टफोन में बदलाव की है. माने अब ये कोई रहस्य नहीं है कि स्मार्टफोन में कोई बड़ा बदलाव होता नहीं है. तकरीबन हर कंपनी का इस साल का मॉडल, पिछले साल का मॉडल और उसके पिछले साल का मॉडल एक जैसा दिखता है.

Nothing Phone 3
Nothing Phone 3

जो थोड़े बहुत बदलाव होते हैं वो चिपसेट में ही नजर आते हैं. अब एक साल पुरानी चिपसेट और नई में कोई इतना बड़ा अंतर होता नहीं, तो फिर क्या ही तुक बनता है नया फोन लेने का? उदाहरण से समझिए. 

Samsung Galaxy S24 Ultra जनवरी 2024 में 1 लाख 25 हजार में लॉन्च हुआ था. Galaxy S25 Ultra जनवरी 2025 में इसी कीमत पर आया. पिछले दिनों खत्म हुई सेल में Galaxy S24 Ultra का दाम 75 हजार रुपये तक आया था. यकीन जानिए 18 महीने गुजरने के बाद भी इससे तगड़ा फोन मार्केट में नहीं. मगर जिन्होंने लॉन्च में खरीदा उनका क्या?

परफ़ॉर्मेंस के मामले में S24-S25 में कोई बड़ा अंतर है ही नहीं. आईफोन का मामला भी ऐसा ही है. iPhone 12-13-14 तकरीबन एक जैसे हैं. 15 भी वैसा ही है अगर उसमें Type -C चार्जिंग पोर्ट नहीं आता तो. पिक्सल 9 हो या 8, कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखता. आजकल तो सभी कंपनियां सात सालों का सॉफ्टवेयर अपडेट देती हैं तो फिर पुराने फोन वाला मामला भी सेटल है. ऐसे में लॉन्च के दिन लालच में आकर नया फोन लेना कोई समझदारी का फैसला नहीं.

कंपनी तो ये बोलकर निकल लेगी कि वेबसाइट का ऑफर था, बैंक ने कार्ड पर डिस्काउंट दिया था. एक्सचेंज ऑफर चल गया था. वगैरा-वगैरा. मगर चूना तो आपको लगेगा. इसलिए थोड़ा धैर्य धरिए ‘धीरज कुमार’. लॉन्च के एक साल बाद फोन खरीदिए. असल कीमत से 40-50 फीसदी कम दाम पर मिलेगा. स्मार्टफोन कंपनियों की स्मार्टनेस से दूर रहिए. जो आपको लगे कि बाकी तीन सवालों के जवाब कहां हैं तो कोई सी भी कंपनी कभी जवाब देती है क्या? आपका पैसा है तो जवाब आपको तलाशना है.

जाते-जाते एक बात और जान लीजिए. अगर जो आप कोई भी एप्पल प्रोडक्ट कंपनी के रिटेल स्टोर या ऑनलाइन स्टोर से खरीदते हैं और अगले 14 दिनों में कंपनी उनकी कीमत कम करती है तो आप कंपनी से डिफरेंस अमाउन्ट (Apple Price Protection) वापस ले सकते हैं. 

बाकी आपका पैसा सानु की!

वीडियो: सेहत: बड़ी आंत में कैंसर क्यों हो जाता है?

Advertisement