The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Nothing Ear 2 price availability specifications features dual connectivity earbuds

ट्रांसपैरेंट डिजाइन और लंबी बैटरी वाले Nothing-2 ईयरबड्स में और क्या है खास, कीमत कितनी?

क्या अपनी कीमत को जस्टिफाई कर रहे हैं ये ईयरबड्स? हमारा रिव्यू पढ़ लीजिए.

Advertisement
Nothing Ear 2 price availability specifications features dual connectivity earbuds
Nothing Ear (2) मार्केट में लॉन्च हो चुका है. (फोटो: विशेष इंतजाम)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
5 मई 2023 (Updated: 5 मई 2023, 11:28 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

किसी चीज के ऑप्शन कम हों तो दिक्कत और अगर बहुत ज्यादा हों तो भी मुसीबत. ऑप्शन कम होने पर क्या ही खरीदें और ज्यादा होने पर क्या-क्या या फिर कौन सा खरीदें वाली समस्या से हम सभी को दो-चार होना पड़ता है. ऐसे में अगर बात वायरलेस ईयरबड्स की हो तो ऑप्शन सिर्फ ज्यादा ही नहीं बल्कि बहुत ज्यादा हैं. कुछ सौ रुपये से लेकर हजारों की रेंज वाले ईयरबड्स मार्केट में उपलब्ध हैं. अपने मतलब का और बजट वाला तलाशना थोड़ा मुश्किल होता है. आपकी इसी मुश्किल को कम करने का एक जुगाड़ हमारे पास है. Nothing Ear (2)

कितना अलग है Nothing Ear (2)

नथिंग फोन (1) बनाने वाली कंपनी के ईयरबड्स की दूसरी पीढ़ी. कंपनी ने इसी साल की पहली तिमाही में इनको बाजार में उतारा था. अगर आपने Nothing Ear (1) को देखा है तो बाहर से ये भी तकरीबन वैसे ही नजर आते हैं. मसलन, पारदर्शी डिजाइन, ग्लास फिनिश. लेकिन अंदर से कहानी बदली हुई है. कई सारे नए फीचर्स जुड़े हैं. आसान भाषा में कहें तो पहली जेनरेशन का सक्सेसर है.

कॉम्पैक्ट डिजाइन और छोटा साइज

ग्लास बॉक्स डिजाइन वाले ईयर 2 का बॉक्स बाहर से भले पारदर्शी हो लेकिन बेस अभी वॉइट कलर का है. बड्स का साइज भी छोटा हुआ जो कानों में सही पकड़ बनाता है. बड्स डुअल कलर टोन के साथ आते हैं जो ओवरऑल रिच लुक देते हैं.

सांकेतिक तस्वीर
डुअल कनेक्शन

ये वो फीचर है जो आमतौर पर महंगे ईयरबड्स में भी नहीं मिलता. एक साथ दो डिवाइस में कनेक्ट करने का जुगाड़. एक तरफ एंड्रॉयड स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए Google Fast Pair है तो विंडोज 10 लैपटॉप से जोड़ने के लिए Swift Pair फीचर मिलता है. नथिंग ईयर 2 बॅडस पलक झपकते ही कनेक्ट हो जाते हैं. इसके साथ दो डिवाइस पर इस्तेमाल करते समय कोई दिक्कत नहीं होती. कहने का मतलब, अगर आप लैपटॉप पर म्यूजिक का आनंद उठा रहे और फोन पर कॉल आया तो अगली आवाज फोन से ही आएगी.

लंबी बैटरी

कंपनी 36 घंटे बैटरी का दावा करती है और हमारे इस्तेमाल में तकरीबन इतना बैकअप मिलता है. इतना ही नहीं अगर आप बड्स का नॉर्मल इस्तेमाल करते हैं. मतलब, कुछ फोन कॉल और थोड़ा गाने-शाने तो तीन से चार दिन में एक बार चार्ज करने से भी काम चलेगा. वैसे बड्स फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करते हैं. मतलब, जब तक आप बाथरूम से नहाकर निकलेंगे तब तक अच्छी-खासी चार्जिंग हो चुकी होगी. वायरलेस चार्जिंग भी लगे हाथ रख ही लीजिए.

सांकेतिक तस्वीर
धूल और पानी से बचने का भी इंतजाम है

ईयर 2 का बॉक्स IP55 रेटिंग के साथ आता है तो बड्स IP54 रेटिंग से लैस हैं. मतलब, हल्की फुल्की धूल, जिम के पसीने और बारिश की फुहारों से दिक्कत नहीं आएगी. वैसे बॅडस की कई तकनीकी खूबियां भी हैं जैसे LHDC 5.0 कोडेक का सपोर्ट और एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) भी. तमाम फीचर्स का सही से इस्तेमाल करने के लिए नथिंग ऐप भी है.

कीमत कितनी है

लाख टके का सवाल तो आखिर में यही होता है कि पैसा कितना लगेगा? आधिकारिक दाम है 9999 रुपये. लेकिन मार्केट में ऑफर्स और सेल की कहां कमी है. आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 8 हजार के अल्ले-पल्ले इनको अपना बना सकते हैं.

वैसे जल्दी ही हम एक डिटेल रीव्यू भी आपके लिए लेकर आएंगे.  

वीडियो: सैमसंग और आईफोन किनारे पड़े रहे, बेस्ट स्मार्टफोन का 'अवॉर्ड' इसे मिल गया!

Advertisement