The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • LIC launched whatsapp services policy holder can avail 11 services

LIC की पॉलिसी ली है तो बस एक नंबर सेव कर लें, सारे काम हो जाएंगे

जीवन बीमा निगम अब वॉट्सऐप पर भी

Advertisement
LIC launched whatsapp services policy holder can avail 11 services
LIC अब वॉट्सऐप पर | फाइल फोटो: आजतक
pic
सूर्यकांत मिश्रा
5 दिसंबर 2022 (Updated: 5 दिसंबर 2022, 10:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Life Insurance Corporation of India (LIC) की सारी सर्विस के लिए अब आपको बस एक नंबर अपने स्मार्टफोन में सेव करना होगा. भारतीय जीवन बीमा निगम ने WhatsApp (वॉट्सऐप) पर अपनी सर्विस स्टार्ट की है. LIC के वॉट्सऐप नंबर पर आपको कुल 11 किस्म की सेवाएं उपलब्ध होंगी. LIC के वो पॉलिसी होल्डर जो ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं वो अपनी पॉलिसी के प्रीमियम और स्टेटमेंट से लेकर और कई सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. कौन सा नंबर है और कैसे करें इस्तेमाल. हम बताते हैं.

LIC के आधिकारिक बयान के मुताबिक,

 वो पॉलिसी होल्डर जो ऑनलाइन रजिस्टर्ड हैं, वो नंबर 8976862090 पर वॉट्सऐप सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

पॉलिसी धारक को अपने स्मार्टफोन में ये नंबर सेव करके इस पर Hi लिखकर भेजना होगा. इसके बाद LIC का चैट बोट आपको 11 तरह की सर्विस से जुड़े ऑप्शन के साथ जवाब देगा. ये ऑप्शन हैं.

1-Premium due
2-Bonus information
3-Policy status
4-Loan eligibility quotation
5-Loan repayment Quotation
6-Loan interest due
7-Premium paid certificate
8-ULIP -statement of units
9-LIC services links
10-Opt in/Opt out Services
11- End the conversation  

आप अपनी जरूरत के हिसाब से सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं हैं तो उसके लिए क्या करना होगा. वो भी जान लीजिए.

# www.licindia.in पर विजिट कीजिए.

# Customer portal ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. 

# New User पर क्लिक करके सारे डिटेल्स भर दीजिए.

# अपना यूजर आईडी और पासवर्ड सिलेक्ट कीजिए. 

# फिर से लॉगिन कीजिए. 

# Basic Services के अंदर ‘Add Policy’ पर क्लिक कीजिए. 

# अपनी पॉलिसी के डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा कीजिए.

आप एक से अधिक पॉलिसी को पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ये LIC का आधिकारिक वॉट्सऐप नंबर है. इसके अलावा किसी और नंबर पर अपने डिटेल भूलकर भी साझा नहीं करें. 

वीडियो: व्हाट्सएप कॉल अब आपकी जेब ढीली कर देगी?

Advertisement