Jio यूजर्स को बड़ा झटका, 1GB वाला प्लान हटा… अब देना होगा 50 रुपये ज्यादा
Mukesh Ambani के नेतृत्व वाली Jio ने अब 1.5 GB/day प्लान को सबसे कम वाला रिचार्ज बना दिया है. अभी तक यूजर्स को 209 रुपये में 22 दिन की वैधता के साथ 1 GB/day मिलता था. 249 रुपये में इसी प्लान की वैधता 28 दिन होती थी. मगर...

टेलिकॉम कंपनियां मोबाइल रिचार्ज के दाम बढ़ाने वाली हैं. ऐसी खबरें पिछले कई दिनों से बाजार में चल रहीं थीं. अब इस पर मुहर लग गई है. हालांकि अभी किसी टेलिकॉम कंपनी ने रिचार्ज के दाम नहीं बढ़ाए हैं मगर किया कुछ वैसा ही है. दरअसल देश के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर Jio ने अपने एक बेस प्लान को बंद कर दिया है. Jio यूजर्स अब 1 GB/day प्लान से अपना नंबर रिचार्ज नहीं कर पाएंगे.
Mukesh Ambani के नेतृत्व वाली Jio ने अब 1.5 GB/day प्लान को सबसे कम वाला रिचार्ज बना दिया है. अभी तक यूजर्स को 209 रुपये में 22 दिन की वैधता के साथ 1 GB/day मिलता था. 249 रुपये में इसी प्लान की वैधता 28 दिन होती थी. मगर...
299 रुपये देना होंगेकंपनी ने अपनी वेबसाइट से भी 1 GB/day वाला प्लान हटा दिया है. अब कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज करना होगा. इसमें 28 दिन की वैधता और 1.5 GB/day डेटा मिलेगा. गुणा-गणित देखें तो 50 रुपये एक्स्ट्रा देना होगा. जाहिर सी बात है कि ये रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ने की अगली शुरुआत है. आपको याद ही होगा जब पिछले साल जून- जुलाई के महीने में टेलिकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान के दाम 20-22 फीसदी बढ़ा दिए थे.

टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद एयरटेल का 179 रुपये वाला बेस प्लान 199 रुपये का, 455 रुपये वाला प्लान 509 रुपये और 1799 रुपये वाला प्लान 1999 रुपये का हो गया था. तीनों ही प्लान की वैधता क्रमश: 28, 84 और 365 दिन की है. Jio यूजर्स के लिए 249, 299, 349, 399 और 449 रुपये वाले विकल्प लॉन्च हुए थे.
ये भी पढ़ें: Airtel Price Hike: Jio के बाद Airtel ने भी बढ़ा दिए पैसे, जो वजह बताई वो पचेगी नहीं?
मगर अब मामला कम से कम 299 रुपये में सेटल होगा. माने अगले झटके के लिए तैयार रहिए. रिचार्ज के दाम बढ़ेंगे या फिर कम डेटा वाले प्लान बंद होंगे. वैसे बात करें सब्सक्राइबर्स बेस की तो Jio ने जून के महीने में 19 लाख कस्टमर अपने साथ जोड़े हैं. TRAI के मुताबिक इसी दौरान एयरटेल ने 763,482 यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है. Vi को 217,816 और बीएसएनएल को 305,766 यूजर्स का घाटा हुआ है. देश का कुल यूजर बेस 116 करोड़ पहुंच गया है.
वीडियो: हरियाणा के भिवानी में 19 साल की मनीषा का मर्डर, लड़कों पर उतरे लोग