The Lallantop
Advertisement

Instagram पर तीन डॉटस पर क्लिक करके रिपोर्ट करके कछु नहीं हो रहा, चिंता नक्को डारेक्ट लिंक ये रही

जो आप instagarm के तीन डॉटस पर क्लिक करके रिपोर्ट करके आजिज आ चुके हैं तो हम आपको एकदम जिगर भिन्नाट उपाय बताने वाले हैं. सीधी लिंक. कोई डॉट-डॉट-डॉट वाला झोल नहीं. लिंक (insta report direct link) पर क्लिक करो. डिटेल भरो और चिंता मुक्त रहो.

Advertisement
The best way to report abusive content or spam on Instagram is by using the Report link near the content itself. You can also report a post or profile on Instagram. Below are examples of how you can report content to us. Learn more about how to report abuse.
इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट करने का डायरेक्ट तरीका
pic
सूर्यकांत मिश्रा
15 फ़रवरी 2024 (Updated: 15 फ़रवरी 2024, 01:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Instagram पर सर्र-सर्र करते हुए रील्स निपटा रहे थे या फिर फेसबुक फ़ीड पर टाइम पास. तभी नजर आया खुद का फोटो या वीडियो. मुंह से निकला 'आयें' ये कब हुआ. मैंने तो कुछ भी पोस्ट नहीं किया. आपने सोचा कौनो बात नहीं. प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट करने का ऑप्शन है. अभी के अभी तीन डॉटस पर क्लिक करके रिपोर्ट (insta report direct link) करते. कर दिया... फिर कुछ दिनों के बाद वही पोस्ट दिखा. अब मुंह से 'आयें' की जगह 'हाय' निकला. ऐसा कैसे हुआ क्योंकि मैंने तो रिपोर्ट किया था मगर मुआ इंस्टा तो कनबहरी दबाए बैठा है. डोन्ट वरी डियर Lallantop इज हियर. क्योंकि,

जो आप इंस्टा के तीन डॉटस पर क्लिक करके रिपोर्ट करके आजिज आ चुके हैं तो हम आपको एकदम जिगर भिन्नाट उपाय बताने वाले हैं. सीधी लिंक. कोई डॉट-डॉट-डॉट वाला झोल नहीं. लिंक पर क्लिक करो. डिटेल भरो और चिंता मुक्त रहो.

इंस्टा रिपोर्ट की डारेक्ट लिंक

बिना लाग-लपेट के लिंक ये रही. https://help.instagram.com/contact/267832646728129. क्लिक कर लीजिए. कहीं गोल-गोल घूमने की जरूरत नहीं. लिंक ओपन करते ही प्राइवेसी के हनन वाला मैसेज स्क्रीन पर दिखने लगेगा. यहां आपने प्लेटफॉर्म सिलेक्ट करना है और फिर पोस्ट या वीडियो जिसको रिपोर्ट करना है. इसके बाद,

इंस्टा रिपोर्ट की डारेक्ट लिंक 

# उस पोस्ट की लिंक पेस्ट करनी है. 

# अब कुछ और डिटेल जैसे पोस्ट में आप हैं या बच्चे. 

# देश के ऑप्शन में अमेरिका दिखेगा जिसे नो कर दीजिए. 

# अब उम्र का डिटेल. 

# इसके बाद अपना देश चुनिये और ईमेल एड्रेस एंटर कीजिए.

अब तलक आपको लग रहा होगा क्या बच्चों जैसे एक-एक स्टेप बता रहे. जनाब रुकिए तो सही ठहरिए तो सही. ऐसा इसलिए क्योंकि ये सारी स्टेप्स होने के बाद आएगा Detailed description. यहां ही असल खेल है. आपको वाकई में डिटेल में बताना होगा कि इस पोस्ट में क्या है. क्यों इसको प्लेटफॉर्म से हटाना चाहिए. इसे इंग्लिश में लिखना होगा. मसलन आपको बताना होगा कि इस फ़ोटो और वीडियो के लिए आपने अपनी अनुमति (consent) नहीं दी है.  

ये भी पढें: Instagram के इन ट्रिक्स की मदद से आप हो जाएंगे इंस्टा प्रो!

यहां जितना ज्यादा डिटेल उतनी पोस्ट के रिपोर्ट होने की संभावना ज्यादा. आप खुद लिख सकते हैं या फिर हम आपको बता देते. एकदम अमेरिकन स्टाइल.

Hi there, I never gave the uploader permission to upload this content. I do not have permission to have this out here. The purpose of the upload was to harass and exact revenge. I'm going through a lot of trauma, and this post is making me feel worse mentally. I'm worried about the repercussions if my friends and family find out about this. Please assist me by deleting this content as soon as you can, before it has the opportunity to affect more people. I will always be appreciative.

ये एक फरमा है. आप चाहें तो खुद लिखें और सबमिट करें.

इंस्टा पर Lallantop की रील्स जरूर देखते रहें. वहां ऐसे कई जुगाड़ हम लगातार पोस्ट करते हैं.      

वीडियो: इंस्टाग्राम पर अमेरिका के 33 राज्यों ने बड़े आरोप लगे हैं, इस बार मामला बच्चों से जुड़ा है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement