Gmail का पासवर्ड बदल डालिए अभी के अभी, गूगल ने सभी के लिए चेतावनी जारी की है
गूगल की इस चेतावनी (Gmail users told to change passwords) के पीछे है ShinyHunters नाम का हैकिंग ग्रुप. Pokmon franchise के नाम पर बना ये ग्रुप साल 2020 से AT&T, Microsoft, Santander, जैसी बड़ी कंपनियों को निशाना बना चुका है. अब बारी जीमेल की है.

अगर आप एक Gmail अकाउंट होल्डर हैं जो मुमकिन हैं कि आप होंगे ही सही तो ये खबर आपके लिए है. सारे काम छोड़कर आपको अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड बदलने (gmail users told to change passwords) की जरूरत है. गूगल ने खुद ऐसा करने के लिए कहा है. कहा क्या है बल्कि चेतावनी दी है. गूगल के मुताबिक दुनिया भर के 2.5 बिलियन बोले तो 250 करोड़ जीमेल अकाउंट पर हैकिंग का खतरा मंडराया हुआ है. गूगल ने यूजर्स को पासवर्ड बदलने के साथ ही two-step verification (2SV) को ऑन करने के लिए भी कहा है.
गूगल की इस चेतावनी के पीछे है ShinyHunters नाम का हैकिंग ग्रुप. Pokmon franchise के नाम पर बना ये ग्रुप साल 2020 से AT&T, Microsoft, Santander, जैसी बड़ी कंपनियों को निशाना बना चुका है. अब बारी जीमेल की है.
पासवर्ड बदलने का टेम आ गया हैएक अदद जीमेल अकाउंट की जरूरत हम सभी को होती है. फिर भले आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन हो या iPhone. इसी वजह से दुनिया-जहान में तकरीबन 250 करोड़ ऐक्टिव जीमेल अकाउंट हैं. ShinyHunters ने इसी में सेंधमारी की है. हालांकि इनका हैकिंग का तरीका पुराना ही है. यह ग्रुप ईमेल के जरिए आपके अकाउंट में दाखिल होता है.
ईमेल को इस तरीके से लिखा जाता है कि वो देखने में एकदम असली लगता है. तकनीक की भाषा में इसे फिशिंग कहते हैं. अब जो आप इस जाल में फंसे तो बताने की जरूरत नहीं कि आगे क्या होगा. इसलीय बेहतर होगा कि आप अपना जीमेल पासवर्ड बदल दीजिए. इसके साथ two-step verification (2SV) को भी इनेबल कर लीजिए.
ये भी पढ़ें: 'हमारे यहां मत खाओ...' रेस्टोरेंट मालिक क्यों लगा रहा ये गुहार? वजह Google AI से जुड़ी है
Two-step verification (2SV) इनेबल होने की वजह से अगर हैकर को पासवर्ड मिल भी गया तो भी अकाउंट में दाखिल होने के लिए उसे ओटीपी या कोड की जरूरत होगी. पासवर्ड बदलते समय ध्यान रखें कि वो यूनिक हो और साथ में स्ट्रॉंग भी. जन्म की तारीख से लेकर परिवार के लोगों के नाम पासवर्ड में रखना ही नहीं है.
स्पेशल कैरेक्टर जैसे @#$ के साथ लेटर्स को मिलाकर पासवर्ड बनाइये. रही बात two-step verification (2SV) को इनेबल करने की तो उसके लिए जीमेल की सेटिंग्स का रुख कीजिए. Security में यह ऑप्शन नजर आएगा. अगर वहां तक चले गए हैं तो लगे हाथ सिक्योरिटी चेक भी कर ही लीजिए.
वीडियो: PM Modi चीन गए और Xi Jinping से मिले, अब Donald Trump ने क्या किया?