The Lallantop
Advertisement

फोल्डेबल और फ्लिप वाले फोन्स के लिए साल 2023 में वाकई में क्या 'अनफोल्ड' हुआ?

आखिरकार पांच साल के बाद फोल्डेबल और फ्लिप वाले मोबाइल्स स्मार्टफोन बाजार का असल हिस्सा बने. Samsung के साथ Google, Motorola, Oppo के फोन्स ने बाजार में सुर्खियां बटोरी. कुछ को हमने भी अनफोल्ड करके देखा.

Advertisement
foldable and flip phones of 2023 review and performance
फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन
pic
रवि सुमन
29 दिसंबर 2023 (Updated: 29 दिसंबर 2023, 11:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2023 में फोल्डेबल और फ्लिप वाले मोबाइल्स (Foldable and flip phones of 2023) स्मार्टफोन बाजार के दरवाजे के अंदर आ ही गए. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक ऐसे फोन लॉन्च तो होते थे मगर सिर्फ नाम के लिए. लेकिन इस साल बाजार में कई फ्लिप और फोल्ड फोन अनफोल्ड हुए. साउथ कोरियन टेक दिग्गज सैमसंग तो पिछले कई सालों से फोल्ड फोन लॉन्च कर रहा था. लेकिन इस साल Motorola, Oppo, Google और OnePlus जैसी कंपनियों ने भी ताल ठोकी. कुछ ने तो एक से ज्यादा मॉडल लॉन्च किये. दम कितना भर सके. जानने की कोशिश करते हैं.  

फोल्ड और फ्लिप का अभी के लिए सबसे बड़ा और पुराना खिलाड़ी है सैमसंग. इस साल कंपनी ने पांचवीं पीढ़ी बाजार में उतारी. सैमसंग के Samsung Galaxy Z Flip 5 को एक्सपर्ट ने असल फ्लिप तक कहा. इसलिए शुरुवात उसी से करते हैं.  

Samsung Galaxy Z Flip 5

8 GB रैम वाले इस फोन में स्टोरेज के दो ऑप्शन हैं. 256 जीबी और 512 जीबी. कीमत 99,999 रुपये और 1,09,999 रुपये है. फोन के कवर डिस्प्ले ने इसको बाकी फ्लिप फोन से अलग लीग में खड़ा किया. हमने भी फोन को इस्तेमाल किया और एक बात साफ समझ में आई. फ्लिप फोन को दिन भर इस्तेमाल करना थोड़ा दिक्कत देता है. लेकिन लुक, फ़ील और डिस्प्ले कमाल करता है. प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर भी मक्खन. आप इसके बारे में डिटेल में नीचे क्लिक करके पढ़ सकते हैं. 

Samsung Galaxy Z Flip 5 और Samsung Galaxy Z Fold 5 (तस्वीर साभार: सैमसंग)

 

 Galaxy Z flip 5: अजीब लुक, कामचलाऊ बैटरी-कैमरा, कीमत 1 लाख, तब भी लेना क्यों बनता है?

Samsung Galaxy Z Fold 5 12 जीबी रैम और स्टोरेज के तीन ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध है. 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,54,999 रुपये तो 1 TB स्टोरेज मॉडल 1,84,999 रुपये का है.

सैमसंग ने इसका प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर फोल्ड के हिसाब से बनाया है जो टैबलेट जैसा एक्सपीरियंस देता है. मल्टी टास्किंग, मल्टी विंडो, फ्लोटिंग विंडो और साइड बार जैसे फीचर इसके पहले वाले जेनरेशन से ही थे. लेकिन नए लुक और नए इंटरफेस के साथ इसका अनुभव और बेहतर है.

OnePlus Open

OnePlus Open ने लॉन्च से पहले बढ़िया माहौल बनाया. ऐसा लगा कि जैसे फोल्ड फोन कंपनी को फिर टॉप वाली सीट पर बिठा देगा. कंपनी अपने नॉर्मल स्मार्टफोन में ग्रीन लाइन वाली दिक्कत से हुई फजीहत से बाहर निकल जाएगी. लेकिन कीमत ने मामला ढीला कर दिया. 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज की  कीमत 1,39,999 रुपये है. टेक एक्सपर्ट ने इसको बहुत ज्यादा कहा. उसके ऊपर स्क्रीन की दिक्कत यहां भी बनी रही. पहले-पहल कुछ लोगों ने इसके बारे में पोस्ट किया और अभी कुछ दिन पहले जाने-माने टेक एक्सपर्ट मुकुल शर्मा ने भी. हालांकि उन्होंने दूसरे यूजर के हवाले से ऐसा कहा. 

OnePlus Open (तस्वीर: OnePlus)

 

सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर मुकुल शर्मा का पोस्ट, 

“OnePlus Open को जितनी बार फोल्ड किया, इसका काला धब्बा बढ़ता गया. सोच रहा हूं कि और कितने फोल्ड के बाद ये डार्क मोड में चला जाएगा (पूरी तरह काला पड़ जाएगा).”

Motorola Razr 40 Ultra

Motorola Razr 40 Ultra के डिस्प्ले और कैमरे को सराहा गया. लेकिन फोन गर्म होने की बात भी हुई. ऐसा कहा गया कि कैमरे का लगातार प्रयोग करने पर इसमें हीटींग की दिक्कत आती है. 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 72,999 रुपये है. हालांकि, जब इसे लॉन्च किया गया था तब इसकी कीमत 89,999 रुपये थी.

Motorola Razr 40 Ultra (तस्वीर: Motorola)

Motorola Razr 40 Ultra के अलावा Motorola Razr 40 भी बाजार में उपलब्ध है. इसका दाम 45 हजार के आसपास है. मतलब फोल्ड फोन इस्तेमाल करके देखने के लिए एक ठीक-ठाक ऑप्शन. 

Oppo Find N3 Flip 

एक फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए जो सबसे जरूरी फीचर्स होते हैं, वो इस डिवाइस में नजर आते हैं. जैसे तकरीबन बिना क्रीज वाला ओपन डिस्प्ले, बड़ा वर्टिकल कवर डिस्प्ले और अच्छी बैटरी लाइफ.

लेकिन सेल्फी कैमरे को कुछ अच्छे रीव्यू नहीं मिले. कीमत भी 94,999 रुपये है. वही वन प्लस वाली कहानी. अब परिवार तो एक ही हुआ ना भाई.  

वैसे तो Vivo का X Fold 3 Pro भी इस डिजाइन लैंग्वेज का हिस्सा है और Tecno Phantom V Flip भी. इसकी 50 हजार से कम की कीमत ने ध्यान जरूर खींचा. मगर एक लिमिट तक ही. हालांकि एक और फोल्ड फोन लॉन्च हुआ जिसका इंतजार सभी को था.  

Google ने Pixel Fold लॉन्च कर ही दिया. मतलब इसकी चर्चा तो सालों से हो रही थी. भारत में इस फोन को लॉन्च नहीं किया गया है तो क्या ही कहें. रही बात फोल्ड और फ्लिप फोन के बाजार पर प्रभाव की, तो स्मार्टफोन मार्केट में कुछ धमाकेदार हुआ नहीं कई सालों से. ऐसे में कोई भी नई डिजाइन, यूजर इंटरफ़ेस, उम्मीद बांधता है. 2024 में शायद बढ़िया कीमत में फोल्ड और फ्लिप, अनफोल्ड होते नजर आ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: iPhone से लेकर Pixel और नथिंग से लेकर Vivo, Oppo: साल 2023 के फ्लॉप शो

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement