The Lallantop
Advertisement

iPhone 15 के राग से तंग शख्स ने iPhone 16 के ऐसे फीचर्स बताए, ऐप्पल वाले रो पड़ेंगे!

iPhone के लेटेस्ट मॉडल की जितनी बात होती है उतनी ही चर्चा आने वाले मॉडल और उसके बाद आने वाले मॉडल की भी होती है. सोशल मीडिया के 'पेलवान' भी इसके फीचर्स पर बात करते हैं.

Advertisement
After the iPhone 15 launch, what will you get in the iPhone 16? Here is the video.
iPhone 16 के फीचर्स लीक (तस्वीर: jayplussharon)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
27 सितंबर 2023 (Published: 10:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

iPhone 15 लॉन्च हो गया और अब तो लोगों के हाथ में भी आ गया. बड़ाई और बुराई भी हो गई. iPhone 15 सीरीज के टॉप फीचर्स पर भी बात हो गई. अब क्या, iPhone 16 की बात होनी चाहिए. आप कहोगे अरे भईया LallanTop सांस तो ले लो. अभी एक साल से ज्यादा है नए आईफोन में और तुमको बड़ा पता है. 

हमें वाकई में पता है जनाब, क्योंकि अगले साल आने वाले आईफोन 16 (iPhone 16 features) में Avocado मिलने वाला है. झूठी नई सच्ची में. इतना ही नहीं, आईफोन का नाम भी बदलने वाला है. तनिक मुस्कुराइए... पूरा माजरा बताते हैं.

iPhone के लेटेस्ट मॉडल की जितनी बात होती है उतनी ही चर्चा आने वाले मॉडल और उसके बाद आने वाले मॉडल की भी होती है. दुनिया जहान के बड़े पब्लिकेशन हाउस इस पर  लेख लिखते हैं. सोशल मीडिया के ‘पेलवान’ इसके फीचर्स पर बात करते हैं. ऐसे ही एक पेलवान हमें मिले जिन्होंने नए आईफोन के फीचर्स के धागे खोल दिए.

iPhone का नाम होगा जेंडर न्यूट्रल

जनाब का नाम है Jay और इनके इंस्टा हैन्डल का नाम है jayplussharon. बंधु भतेरे दिलचस्प टॉपिक्स पर वीडियो बनाते हैं. इन्होंने आईफोन 16 के फीचर्स पर वीडियो बनाया है, वो भी एकदम असल टाइप का. ऐप्पल के सीईओ टिम कुक के अंदाज में बनाए गए इस वीडियो को अभी तक 90 लाख लोग देख चुके हैं. बकौल Jay, ‘आईफोन 16 के नाम में कोई जेंडर नहीं होगा और कोई उम्र भी नहीं.’ मतलब 16-17-18, प्लस-प्रो-मैक्स का चक्कर छोड़ो बाबू भईया. नाम होगा iPhone👍(thumbs up).    

फोन के अंदर होगा Avocado

आईफोन में कुछ नया नहीं, वही सब पुराना माल. सुन-सुनकर ऐप्पल शायद नहीं झल्लाए, मगर Jay जरूर बोर हो गए. इसलिए पेश है एकदम नया बदलाव. फोन के अंदर मिलेगा Avocado. अब इसको पकाकर खाना या सीधा, वो तुस्सी देख लो.

आईफोन होगा भयंकर लाइट

आईफोन 15 वजन में पुराने आईफोन से कुछ ग्राम हल्का है. ऐप्पल ने इस बात को छाती पीटकर बताया. मगर Jay इसको अलग लेवल पर खेल गए. उनके मुताबिक आईफोन 16 वजन में दशमलव 3 मतलब (0.3) ग्राम और हल्का होगा. लेकिन इसके बदले ऐप्पल फोन से ऐप और कैमरा गायब कर देगा. जनाब इतने पर नहीं रुके. उनके मुताबिक बिना कैमरे वाले फोन से भी आप शानदार फोटू ले पाओगे. कैसे... नई जेसचर डाउन तकनीक से जिसका पेटेंट पेंडिंग है. तकनीक का नाम है बिटम (BITM ऐसा उन्होंने ही बोला). इतनी मौज कौन लेता है भाई.

बस भाई, iPhone की इतनी बेइज्जती. अपन नई बता रहे लास्ट वाला फीचर. आप खुदई वीडियो देख लो. शायद ‘imemory’ में कैद हो जाए.

वीडियो: आईफोन 15 को टक्कर दे रहे हैं ये टॉप 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement