पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को हाल ही में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंहपन्नू ने धमकी दी थी. वजह थी कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के एक प्रोमो में दिलजीत काअमिताभ बच्चन के पैर छूना. पन्नू ने इसे 1984 के सिख दंगों के पीड़ितों का अपमानबताया. इस पर दोसांझ का भी जवाब आया है. क्या कहा उन्होंने? जानने के लिए पूरावीडियो देखिए.