सलमान और वामशी के बीच एक दौर की बातचीत हो चुकी है. फाइनली सलमान ने फिल्म के लिएहामी भर दी है. दिल राजू इसके लिए सलमान खान को एडवांस पहले ही दे चुके हैं.हालांकि जो डील हुई है, उसमें दिल राजू ने नॉमिनल फीस, मगर तगड़े प्रॉफिट शेयर कीबात रखी है. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखिए वीडियो.