बिहार के मोकामा में 30 अक्टूबर को जन सुराज उम्मीदवार प्रियदर्शी पीयूष के काफिलेपर गोलियां चलीं. इस हमले में उनके साथ मौजूद दुलार चंद यादव की मौत हो गई. आरोपNDA उम्मीदवार अनंत सिंह पर लगा है, जबकि उन्होंने इन आरोपों से इंकार करते हुएसूरजभान सिंह को जिम्मेदार बताया. मोकामा के लोगों का इस पर क्या कहना है? जानने केलिए पूरा वीडियो देखिए.