आमतौर पर री-रिलीज़ होने वाली फिल्मों को लेकर पब्लिक का नज़रिया होता है कि इस कहानीको तो पहले देख चुके हैं. फिर यहां नया क्या होगा. मगर ‘बाहुबली दी एपिक’ के साथऐसा नहीं हुआ. फिल्म देखकर निकली ऑडियंस जमकर तारीफ कर रही है. सोशल मीडिया पर इसेमास्टरपीस बता रहे हैं. क्या कहा यूजर्स ने, जानने के लिए देखिए वीडियो.