स्टार इंडियन पेसर जसप्रीत बुमराह लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे हैं. इसकी वजह हैं, लगातार इंजरी. एक-के-बाद-एक जसप्रीत कई इंजरी से जूझ चुके हैं. सितंबर 2022 के बाद से ही उन्होंने क्रिकेट नहीं खेला है. हालांकि, बताया जा रहा है कि बुमराह की वापसी होने वाली है. इसकी डेट भी पक्की हो गई है. मार्च 2023 में बुमराह की सर्जरी हुई थी और धीरे-धीरे वो वापसी के करीब पहुंच रहे हैं. देखें वीडियो.