इन डिब्बों में होती है सिलिका जेल. सिलिका जेल रेत की तरह होती है. इसका काम है नमी सोखना. जैसे फोम होता है न, उसके अंदर पानी भर सकता है. वैसे ही सिलिका भी होता है. ये नमी सोख लेता है. और किसी डब्बे के अंदर इस तरह का छोटा सा पाउच भी डब्बे के अंदर की नमी को 40 फीसद तक कम कर सकता है.