4 अगस्त 2021. ई़डी ने दिल्ली और गुरुग्राम में कार्रवाई की. बड़े बिजनेसमैन और अवंता ग्रुप के प्रमोटर गौतम थापर को गिरफ्तार कर लिया गया. मामला मनी लॉन्ड्रिंग का बताया जा रहा है. ये पहली बार नहीं है कि गौतम थापर के खिलाफ कोई मामला सामने आया हो. साल 2019 से ही उन्हें लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं. कई मामले आए तो जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गईं. पहले जांच सीबीआई ने शुरू की थी, अब इसमें ईडी भी जुड़ गई है. जांच एजेंसियों ने हाल ही में दिल्ली और मुंबई में अवंता ग्रुप और गौतम थापर समेत कई सीनियर अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद थापर से पूछताछ भी की गई थी. अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. वीडियो देखिए.