मदन मोहन मालवीय. भारत रत्न. जिन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी बनाई. मालवीय बीएचयू बनाने के लिए पैसे जुटा रहे थे. वो इसी मुहिम के तहत हैदराबाद पहुंचे. निजाम से मदद मांगी. निजाम की कंजूसी सब जानते थे. निजाम ने पैसे देने से मना कर दिया. लेकिन मालवीय ने तरकीब निकाली. तरकीब ऐसी की निजाम पानी-पानी हो गया. और पैसे भी दे दिए.