22 April 2013 की रात को क्रिस गेल को नींद नहीं आई थी. वे अगले दिन सुबह सात बजेसोने गए थे. उसी दिन शाम में उनकी टीम का मैच पुणे वॉरियर्स के साथ था. गेल मैच सेघंटे भर पहले जगे. ब्रेकफास्ट किया, टीम मीटिंग में पहुंचे और उसके बाद सीधाचिन्नास्वामी स्टेडियम. उसके बाद जो हुआ, उसने IPL का नक्शा बदल कर रख दिया. देखिएIPL के नायाब किस्सों की सीरीज.