कुछ रोज़ पहले मुरली विजय ने एक क्विज़ खेला था. इसमें उन्होंने कहा था कि अगर लॉकडाउन के बाद उन्हें डिनर पर जाने का मौका मिलेगा तो वो एलिस पेरी के साथ डिनर पर जाना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया की स्टार क्रिकेटर एलिस पेरी ने अब इसका जवाब दिया है. एलिस ने स्पोर्ट्स प्रेज़ेंटर रिद्धिमा पाठक के साथ एक लाइव सेशन किया. इस दौरान रिद्धिमा ने एलिस से मुरली विजय के साथ डेट पर जाने को लेकर सवाल किया.