अब भई सूर्य ग्रहण लग रहा था, तो हर बार की तरह हर कोई इसे देखना चाह रहा था. यहीचाहत पीएम नरेंद्र मोदी की भी थी. उन्होंने भी सूर्य ग्रहण देखने की कोशिश की,लेकिन बादलों ने उन्हें नाकाम कर दिया. एक साथ सब सूरज के सामने आ गए और पीएम मोदीग्रहण देख नहीं पाए. फिर उन्होंने सोचा कि ट्वीट कर दिया जाए. कुछ तस्वीरें डालीं.जो हो गईं वायरल. और साथ में एक सवाल भी कि पीएम मोदी ने जो चश्मा ले रखा है, वोकितने का है?