भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्डकप 2023(World Cup 2023) का मुकाबला पूराहो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में भारत के विश्व चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया.ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जिन्हें आज उनकी शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच'चुना गया, वो हैं ट्रैविस हेड. हेड ने शानदार 137 रनों की पारी खेली जिससेऑस्ट्रेलिया ने बहुत आराम से जीत का रास्ता तय कर लिया. भारत के लिए केएल राहुल ने66, विराट कोहली ने 54 और रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए. पर क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमेंभले मैच हाथ से निकल जाए पर खेल भावना हमेशा बनी रहती है. मैच के बाद हेड ने जो कहावो आपको इस खेल की खूबसूरती से परिचित कराएगा. देखें वीडियो.