भारतीय युवा रेसलर नेहा सांगवान अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप (U20 WorldChampionship) में हिस्सा लेने बुल्गारिया पहुंची थीं. नेहा को 59 किलोग्रामकैटेगरी में हिस्सा लेना था. उनका वजन तय मानक से 600 ग्राम ज्यादा था. इसी कारणनेहा को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. उन्होंने पिछले साल इसी चैंपियनशिप में ब्रॉन्जमेडल जीता था. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अब सख्त कदम उठाते हुए नेहा सांगवान कोदो साल के लिए सस्पेंड कर दिया है. नेहा ने हाल ही में सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप केलिए हुए ट्रायल में भी जीत हासिल की थी. देखें वीडियो.