Jackie Shroff को एक अच्छे बिजनेसमैन के तौर पर भी जाना जाता है. ऐसी इंडस्ट्रीजहां कलाकारों का नेटवर्थ उनकी फिल्मों की सफलता पर निर्भर होता है. मगर श्रॉफपरिवार के मामले में ऐसा नहीं है. क्योंकि उन्होंने सालों पहले Sony EntertainmentTelevision में एक ऐसा इनवेस्टमेंट किया था. आज उन्हें अरबपति बना दिया है. इसकीजानकारी खुद जैकी की वाइफ आयशा श्रॉफ ने दी है. यूट्यूब चैनल जीरो वन हसल से हुईबातचीत में आयशा ने बताया कि सोनी में किया गया. ये इन्वेस्टमेंट उनके करियर काबेस्ट फाइनेंशियल डिसिजन है. देखें वीडियो.