इंग्लैंड में जारी टी20 क्रिकेट लीग वाइटेलिटी ब्लास्ट में वेस्टइंडीज़ के स्टारऑल-राउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने पहले एक बल्लेबाज़ को गेंद मारी, उसके बाद अंपायर सेउलझ गए. ऐसा करना ब्रेथवेट को ही नहीं उनकी टीम को भी भारी पड़ा और उनकी टीम कोपांच रन की पेनल्टी चुकानी पड़ी. देखें वीडियो.