भले ही विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ दी हो, लेकिन अभी भी फ़ैन्स के लिएवो किंग कोहली ही हैं. और उनका उतना ही सम्मान होता है जितना बतौर कप्तान होता रहाहै. बेशक मौजूदा समय में कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन इससे उनके क्रिकेटकरियर की शानदार उपलब्धियां कम नहीं होती. वो चाहे बतौर बल्लेबाज हों या फिर बतौरसफल कप्तान. देखें वीडियो