भारत ने न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) को हराकर वर्ल्ड कप 2023 (World cup) में लगातारपांचवां मुकाबला अपने नाम किया. इंडियन टीम ने इस मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की.मैच तो वैसे कई मोमेंट्स रहे, जिन्हें फैन्स शायद कभी ना भूलें. चाहे वो शमी कापहली बॉल पर विकेट हो या इंडियन बैटर्स की सधी हुई बैटिंग की. इस मैच कवर करनेहमारे साथी सूरज धर्मशाला पहुंचे थे. वहां उन्होंने फैन्से से बात की. यहां उनकीबात हुई एक बच्चे से उसने विराट कोहली के बारे में जो बताया जान कर आप चौंक जाएंगे.देखें वीडियो.