ऐसे कई सितारें आसपास हैं जिन्हें इंटरनेट ने रातोरात पहचान दिला दी. इस लिस्ट में नया नाम जुड़ा है महाराष्ट्र पुलिस के जवान संघपाल तायडे का. उनके गाने का एक वीडियो यूट्यूब पर आया और जनाब रातोरात महाराष्ट्र के दिल की धड़कन बन गए. जलगांव पुलिस में कॉन्स्टेबल संघपाल तायडे की ड्यूटी शिर्डी में लगी हुई थी. वहां उनके साथी राजेश पाटिल ने उनसे गाना गाने के लिए कहा. संघपाल ने तीन मराठी गाने गाए. ‘खेळ मांडला’, ‘तू ये रे पावसा’ और महा-मशहूर ‘सैराट’ फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘सैराट झालं जी’. कुल सवा दो मिनट का ये वीडियो उनके एक और दोस्त अभिजीत मुळे ने महाराष्ट्र पुलिस के फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिया. इसके आगे जो हुआ वो इंटरनेट की ताकत का ज़िंदा सबूत है. वीडियो दबा के वायरल हुआ.