अजहर आजकल सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाए हुए हैं. पूरा नाम है सैयद उस्मान अजहरमकसूसी. तेलंगाना के हैदराबाद में दबीरपुरा फ्लाईओवर है. इसके नीचे रोज दोपहर भीड़लगती है. अजहर रोज इनको खाना परोसते हैं. और ये सिलसिला आज का नहीं है. साल 2012 सेचल रहा है. इन अजहर के बारे में आपको जानना ही चाहिए. कैसे इस वीडियो को देखकर.