स्टीव स्मिथ और विराट कोहली. आधुनिक क्रिकेट के दो दिग्गज. दोनों की टीम्स राजकोटमें वनडे मैच खेल रही हैं. जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसलाकिया. और इस फैसले के बाद उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी गर्मी से हुई. भारतीय बोलर्सको दम भर कूटने वाले दिग्गजों को गर्मी ने खूब छकाया. गर्मी के चलते उन्होंने बहुतसारे ब्रेक्स लिए. और ऐसे ही एक ब्रेक के दौरान कोहली ने मार्नस लाबुशेन की मौज लेली. देखें वीडियो.