आने वाली फिल्म 'मुल्क' के प्रमोशन के लिए हमारे न्यूज़रूम माफ करिएगा स्टूडियो आएडायरेक्टर अनुभव सिन्हा और फिल्म की हीरोइन तापसी पन्नू. दोनों ने हमसे दिल खोलकरबातें की और ढेर सारे किस्से सुनाए. नए तो नए पुराने मुर्दे भी खूब उखाड़े गए. बचपनसे लेकर कॉलेज के दिनों तक. अपनी कॉलेज लाइफ से तापसी बता रही हैं एक मजेदार किस्साकि कैसे उन्हें इग्ज़ाम पास करने के लिए आईफोन ऐप बनाना पड़ा था.