ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, हावर्ड यूनिवर्सिटी, जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) का नामआपने सुना होगा. पर इन दिनों एक यूनिवर्सिटी इन सबसे बड़ी हो गई है जिसपर ज्ञान तोएक पैसे का नहीं मिलता लेकिन बकवास और मिथ किलो के भाव में मिल जाते हैं. सही समझे.हम वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी की बात कर रहे हैं. यहां पर खासकर स्मार्टफोन से जुड़ी कईऐसी बातें पढ़ने को मिल जाएंगी जिनका सच से कोई लेना-देना नहीं है. देखें वीडियो.