आनंद पीयूष गोयल, रेलवे मिनिस्ट्री और IRCTC को ट्वीट करते हुए शिकायत कर रहे थे. शिकायत थी कि उन्हें रेल टिकट बुक करते वक्त गंदे और अश्लील ऐड दिखाई देते हैं. उनके मुताबिक दिख रहे ऐड शर्मिंदा और इरिटेट करने वाले हैं. इसके बाद रेलवे ने जो लिखा उसकी आनंद ने उम्मीद भी नहीं की होगी.