संसार में भांति-भांति के लोग होते हैं. फिर कुछ ऐसे लोग दिखते हैं जिन्हें देखलगता है, क्या हैं ये, क्यों हैं ये, क्या खबर, हां मगर. जो भी हैं. बस हैं. ऐसे हीएक जने हैं, पंडित अमित शुक्ल. तो हुआ ये कि इन्होंने घर-घर ऑर्डर पर खाना पहुंचानेवाली कंपनी Zomato को एक ट्वीट किया. लिखा कि अभी-अभी ज़ोमैटो का एक ऑर्डर कैंसलकिया है. क्योंकि उन्होंने ऑर्डर पहुंचाने के लिए एक ‘नॉन-हिंदू राइडर’ नियत कियाथा. फिर इसके बाद जो हुआ वो वीडियो में देख लीजिए.