इस हफ्ते एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर दो फिल्में रिलीज़ हुईं. फहाद फाज़िल स्टाररमलयालम फिल्म ‘मालिक’ और फरहान अख्तर की राकेश ओमप्रकाश मेहरा डायरेक्टेड ‘तूफान’.‘मालिक’ के बारे में हम पहले बात कर चुके हैं. उसका रिव्यू आप हमारी वेबसाइट औरयूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं. आज बात बहुप्रतीक्षित राकेश मेहरा और फरहानअख्तर की जुगलबंदी ‘तूफान’ की. ये जोड़ी पहले ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी तगड़ीस्पोर्ट्स बायोपिक पर साथ काम कर चुकी है. उन्होंने एक बार फिर से स्पोर्ट्स फिल्म‘तूफान’ पर कोलैबरेट किया है. कैसी है उनकी ये फिल्म आगे हम इसी बारे में बातकरेंगे. देखिए वीडियो.