टोक्यो स्पेशल प्रोग्राम ‘उम्मीद’. आज हम सुनाएंगे बॉक्सर अमित पंघाल की कहानी. औरअमित के ‘उम्मीद’ बनने की कहानी, जिसकी शुरुआत जर्मनी के हैम्बर्ग शहर से ही हुईथी. साल 2017. अगस्त का महीना. भारतीय बॉक्सर्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भागलेने के लिए जर्मनी पहुंचे. इस टीम में 22 साल का एक नया-नया नेशनल चैंपियन भी था.हरियाणा के रोहतक से आया ये लड़का अपने डेब्यू पर ही नेशनल चैंपियन बना और फिरएशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का ब्रॉन्ज़ मेडल ले आया. लेकिन कम अनुभव के चलते वर्ल्डबॉक्सिंग चैंपियनशिप में कोई उसका लोड नहीं ले रहा था. देखिए वीडियो.