उधर 2019 ख़त्म हो ही रहा था कि पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होना शुरु हुआ. वीडियो हरीम शाह नाम की लड़की के टिक-टॉक अकाउंट से आया था. वो पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद से वीडियो चैट पर बात कर रही थी. कुल जमा मामले को स्कैंडल में बदलने में देर न लगी. टिक-टॉक वैश्विक समस्या है या नहीं इस पर विद्वानों ने अपने मत रखने फिलहाल शुरू नहीं किए हैं. लेकिन पाकिस्तान की सरकार के लिए इस बार टिक-टॉक बहुत, बहुत खतरनाक साबित हो रहा है. इस तरह ये दूसरी चाइनीज चीज है, जो पाकिस्तान के लिए इस कदर मुसीबत बनी है. पहली खुद चाईना है.