Virat vs Naveen. बीते कुछ महीनों से यह वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी हो रखी थी. राइवलरी यानी हिंदी में कहें तो प्रतिद्वंद्विता. IPL2023 से शुरू हुई ये प्रतिद्वंद्विता 11 अक्टूबर, बुधवार को दिल्ली के फ़िरोज शाह कोटला मैदान पर बने अरुण जेटली स्टेडियम में खत्म हुई. INDvsAFG मैच के दौरान विराट ना सिर्फ़ नवीन से गले मिले, बल्कि हाथ मिलाते हुए उनसे मुस्कुरा कर चर्चा भी की. देखें वीडियो.