देश के सबसे चौचक लल्लनटॉप शो में सुपरकॉप्स वाले अंदाज में ही मंच पर आए तमिलनाडु कैडर के आईपीएस और फिलहाल केंद्रीय गृह मंत्रालय में नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर के तौर पर कार्यरत के विजय कुमार और उत्तर प्रदेश एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश. इन दोनों ही कॉप्स से सवाल किए लल्लनटॉप के सरपंच सौरभ द्विवेदी ने.