साउथ अफ्रीका दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिकेट टीम्स में से एक. वो टीम जिसकेखिलाड़ियों को दुनियाभर में प्यार मिला है. ऑन पेपर ही नहीं मैदान पर भी इस टीम केखेल ने फैन्स का दिल जीता है. लेकिन जब बात ICC के बड़े टूर्नामेंट्स और खासकरविश्व कप की होती है. तो इस टीम का नाम एक 'चोकर' के तौर पर लिया जाता है. चोकरक्यों कहते हैं? देखें वीडियो