1993. इंग्लैंड क्रिकेट टीम इंडिया टूर पर आई थी. और 15 फरवरी को इस सीरीज़ कादूसरा टेस्ट खत्म हुआ. यूं तो ये टूर ही उनके लिए कभी ना भूलने वाला रहा. लेकिन आजसिली पॉइंट में हम इसी दूसरे टेस्ट की बात करेंगे. इस टेस्ट के कई क़िस्से हैं. औरचलिए, अब इन क़िस्सों की शुरुआत कर देते हैं. इस टेस्ट की शुरुआत हुई 11 फरवरी को.अब चेन्नई कही जाने वाली जगह तब मद्रास थी. और इंग्लैंड यहां आने से पहले कोलकातामें हुआ पहला टेस्ट आठ विकेट से हार चुका था. और इस हार के बाद टीम मद्रास पहुंची.टेस्ट की सुबह उनका हाल संडे लीग खेलने वाले हम जैसे लोगों वाला हो गया. नहीं समझे?जैसे हम और आप मैच की सुबह किसी तरह ग्यारह प्लेयर करने के लिए परेशान रहते हैं,इंग्लैंड का भी वही हाल था. और ऐसा क्यों था? इस बात पर कई दावे हैं. कुछ लोगों काकहना है कि मैच के पहले की रात दो प्लेयर्स द्वारा खाई गई चाइनीज प्रॉन करी इसकीजिम्मेदार थी. तो कुछ लोगों का दावा है कि पूरी जिम्मेदारी बेचारे प्रॉन पर डालनाठीक नहीं. देखिए वीडियो.