अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान द्वारा तख़्तापलट किया जा चुका है. अफगान संसद औरराष्ट्रपति के महल में बैठे तालिबान लड़ाके वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं. इस पूरीक़वायद को न्यूज़रूम में ‘अफ़ग़ानिस्तान क्राइसिस’ या ‘दी फ़ॉल ऑफ़ काबुल’ कहा जारहा है. लेकिन ये तो न्यूजरूम की बाते हैं. आज हम अफगानिस्तान और इसके संकट सेजुड़े कुछ शब्दों की भी बात करेंगे. आपने सैकड़ों बार ये शब्द सुने होंगे, लेकिनइनका मतलब कम ही लोग जानते-समझते हैं. चलिए जानने और नहीं जानने वालों, दोनों केलिए इनका मतलब बताते हैं. लेकिन ये ध्यान रखें कि हमारा जोर संदर्भ आधारित अर्थ परहै, ना कि लिटरल मीनिंग पर. वीडियो देखिए.